katniमध्यप्रदेश

नवरात्र पर शहर की सड़को मे पैदल निकले कलेक्टर दुर्गा पंडालो मे जाकर लिया माता रानी का आर्शीवाद ओर प्रसाद

नवरात्र पर शहर की सड़को मे पैदल निकले कलेक्टर दुर्गा पंडालो मे जाकर लिया माता रानी का आर्शीवाद ओर प्रसा

कटनी -शारदेय नवरात्र क़े आज सप्तमी क़े दिन कटनी कलेक्टर दिलीप यादव पैदल ही शहर क़े दुर्गा पंडालो मे जा पहुंचे इस तरह अचानक शहर मे अकेले निकले कलेक्टर श्री यादव ने दुर्गा पंडालो मे माता रानी का आशीर्वाद लिया ओर प्रसाद भी ग्रहण किया उनकी ये सरलता देख कर आसपास क़े सभी लोग काफ़ी खुश हुए कलेक्टर ने सुभाष चौक झंडा बाजार शेर चौक सराफा बाजार आजाद चौक पैदल चल कर नवरात्र पर्व का अवलोकन भी किया उनके साथ एस डी एम प्रदीप मिश्रा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेl

Back to top button