katniLatestमध्यप्रदेश

कटनी में सांसद विष्णुदत्त शर्मा का पैदल भ्रमण, जीएसटी रिफार्म पर व्यापारियों से की चर्चा, दुकानों में लगाये स्टिकर, स्वदेशी के लिए जनजागरण

कटनी। खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कटनी शहर के मुख्य मार्गों पर पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से संवाद स्थापित कर जीएसटी रिफार्म के महत्व और उसके लाभों पर चर्चा की।

सांसद शर्मा ने दुकानों पर जाकर स्टिकर लगाए और मिठाई खिलाकर व्यापारियों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व्यापारियों की सुविधा और देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए लगातार सुधारात्मक कदम उठा रही है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन, पूर्व जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, पीताम्बर टोपनानी, सुरेश सोनी, मृदुल मिश्रा, आशीष गुप्ता, रवि खरे, मनीष पाठक, आशीष गुप्ता बाबा , अम्बु वर्मा, आशुतोष शुक्ला, अंकिता तिवारी, शमीम बानो, मंडल अध्यक्ष रजत जैन, कौशलेश मिश्रा, संजू गर्ग, सौरभ अग्रवाल, ऋचा गेलानी, वागीश आनंद, पार्षद शिब्बू साहू मनीष दुबे अभिषेक शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपाजन मौजूद थ।

घण्टाघर से सुभाष चौक तक सांसद ने पैदल भृमण किया। व्यापारी भाइयों ने जीएसटी सुधार को ऐतिहासिक कदम बताया सभी ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने कल से ही जीएसटी कम होने पर घटी हुई कीमतों का लाभ ग्राहकों को देना शुरू कर दिया है। पैदल मार्च का शुभारंभ घंटाघर से हुआ, जो शहर के विभिन्न प्रमुख बाजार क्षेत्रों से होकर गुज़रा। जगह-जगह व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने सांसद का स्वागत किया।

सांसद ने इस मौके पर कहा कि जीएसटी से कर व्यवस्था सरल हुई है और व्यापारियों को पारदर्शिता के साथ बेहतर अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे सरकार की योजनाओं को समझें और अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

Back to top button