Breaking
15 Oct 2024, Tue

OMG! 140 किलोमीटर रेंज के साथ लॉन्च हुई Komaki Cat 2.0 NXT, धुआंधार लोडिंग के लिए है तैयार

Komaki Cat 2.0 NXT

Komaki Cat 2.0 NXT: हेलो साथियों आज हम आपके लिए एक ऐसी जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी लेकर आ चुके हैं जो की बहुत ही खास होने वाली है और लोडिंग के कामों के लिए तो यह एक वरदान की तरह होगी जिसमें आपको काफी अच्छे एक्सप्रेस देखने को मिल रहे हैं और यह खास तौर पर ग्राहकों के लिए डिजाइन करी गई है तो चलिए विस्तार से इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

OMG! 140 किलोमीटर रेंज के साथ लॉन्च हुई Komaki Cat 2.0 NXT, धुआंधार लोडिंग के लिए है तैयार

Komaki Cat 2.0 NXT फीचर्स

सबसे पहले तो बात की जाए इसमें मिलने वाले फीचर्स की तो आपको बता दे की फ्रंट में एलईडी हेडलाइट के साथ इसमें आपको बीएलडीसी वाली हब मोटर मिलती है जिसके साथ पार्किंग एसिस्ट तथा डुएल डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाने वाली है और इसी के साथ 6 हाइड्रोलिक रियल सस्पेंशन के साथ यह बहुत ही एडवांस फीचर्स में आती है जो की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर तथा वायरलेस अपडेट के साथ आने वाली यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सपोर्ट देतीहै।

Thar के छक्के छुड़ाने launch हुई 27kmpl माइलेज वाली Toyota Urban Cruiser Hyryder कार

Komaki Cat 2.0 NXT रेंज

यदि हम कॉम की कंपनी की इस खूबसूरत गाड़ी में मिलने वाले बैटरी रेंज की बात करें तो दोस्तों आपको बता दे कि यह आपको लगभग 42 एंपियर की क्षमता वाली बैटरी के साथ मिलती है जहां पर इसके अंदर आपको 110 से लेकर 140 किलोमीटर की रेंज आसानी से मिल जाएगी और लगभग 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ यहां आपके लिए शानदार ऑप्शन है जिसमें आप जल्दी से जल्दी डिलीवरी कर सकते हैं और इसका कोई वजन 350 किलोग्राम झेलने का है।

इसे भी पढ़ें-  आ गई TATA की Blackbird अब ब्रांडेड फीचर्स के साथ लॉन्च

OMG! 140 किलोमीटर रेंज के साथ लॉन्च हुई Komaki Cat 2.0 NXT, धुआंधार लोडिंग के लिए है तैयार

Komaki Cat 2.0 NXT कीमत

इसी तरह इसकी कीमत भी बहुत ही शानदार होने वाली है जो की आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ 3 किलोवाट की बीएलडीसी मोटर में मिलती है और आप इसे बहुत ही कम समय के अंदर फास्ट चार्जर से दो से तीन घंटे में चार्ज कर सकते हैं जिसका कुल वजन 90 किलोग्राम का है और दोस्तों आपको बता दे की 1 साल की वारंटी के साथ इसकी कीमत ₹100000 से भी कम बताई जा रही है.