Latest
चाय पीने जा रहे वृद्ध को क्रेन ने कुचला, मौके पर मौत

कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के मस्तराम अखाड़ा में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि 75 वर्षीय गुलवीर सिंह पिता निहाल सिंह, जो प्रतिदिन की तरह अपने घर से पास स्थित चाय की दुकान पर चाय पीने जा रहे थे, तभी गुजर रही एक क्रेन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि टक्कर मारने के बाद क्रेन चालक मौके से भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी क्रेन चालक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।