katniLatest

बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण को लेकर ओआईसी डॉक्टर द्विवेदी का बड़वारा दौरा

बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण को लेकर ओआईसी डॉक्टर द्विवेदी का बड़वारा दौरा

कटनी। आज जनपद शिक्षा केंद्र बड़वारा में आयोजित पांच दिवसीय एफ.एल.एन. प्रशिक्षण कक्षा 1 एवं 2 रिफ्रेशर पार्ट 3 के द्वितीय चरण का अवलोकन राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से पधारे हुए ओ.आई.सी डॉक्टर विनोद द्विवेदी जी ने किया।

साथ में जिला शिक्षा केंद्र कटनी से APC श्री सुवरण सिंह राजपूत रहें। ओआईसी डॉ विनोद द्विवेदी जी ने एफ.एल.एन. प्रशिक्षण के महत्व, कक्षा में उपयोगिता के साथ राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (NAS) 2024 की तैयारी, ओलम्पियाड, राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट(NMMS) की तैयारी के सम्बंध में विस्तारपूर्वक चर्चा कर जिले को राज्य में प्रथम दस में स्थान सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया।

APC सुवरण सिंह ने विकासखण्ड में FLN की गतिविधियों व कक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के सम्बंध में चर्चा करते हुए संदर्शिका,अभ्यास पुस्तिका व पाठ्यपुस्तक का अच्छे से कैसे उपयोग करें पर अपना मार्गदर्शन शिक्षकों को प्रदान किया।

इस अवसर पर बीआरसी बड़वारा मनोज गुप्ता, राकेश विश्वकर्मा, जनशिक्षक दुर्गा प्रसाद पटेल, सुरेश महोबिया, श्यामलाल महोबिया, अश्वनी गर्ग, बृजमोहन पटेल सभी विषयों के डीआरजी रवि पटेल, विजेंद्र बसक, रजनीश त्रिपाठी, हितेश तिवारी, वीरेंद्र गौतम , महेंद्र पंचेश्वर रहे।प्रशिक्षण तीन कक्षों में संचालित है। जिसमे 125 में 124 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहें। ओआईसी महोदय ने शांति पूर्वक व्यवस्थित रूप से संचालित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

Back to top button