Latest

नर्सिंग घोटाला: एनएसयूआई ने सीबीआई का पुतला फूंका, उच्च स्तरीय जाँच की माँग

कटनी, 23 मई:  मप्र में नर्सिंग कॉलेज भर्ती में हुए घोटाले के विरोध में एनएसयूआई ने कटनी कचहरी चौक पर सीबीआई का पुतला दहन किया। मप्र एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के निर्देश पर ज़िला एनएसयूआई अध्यक्ष शुभम् मिश्र के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया।



प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे पुतला दहन में सफल रहे और सीबीआई एवं भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।



संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश सीबीआई पर हमेशा से संदेह के बादल मंडराते रहे हैं और उनके उच्च अधिकारी लगातार भ्रष्टाचार में पकड़े जा रहे हैं। इससे भाजपा राज में पनप रहे घोटालों की निष्पक्ष जाँच नहीं हो पा रही है। एनएसयूआई ने अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर माँग की है कि नर्सिंग घोटाले की जाँच केंद्रीय जाँच एजेंसी सीबीआई से करवाई जाए और इसमें संलिप्त कॉलेजों को ब्लैकलिस्ट किया जाए।



एनएसयूआई ने यह भी चेतावनी दी है कि शिक्षा जगत को व्यापार का अड्डा बना चुकी भाजपा के खिलाफ इसी तरह के प्रदर्शन जारी रहेंगे जब तक माँगें पूरी नहीं होती। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से छात्र नेता ब्लॉक अध्यक्ष कमल पांडेय, अजय खटिक, अभिषेक प्यासी, उपाध्यक्ष आशीष चतुर्वेदी, विकास दुबे, राहुल यादव, प्रिंस वंशकर, रोहित खटिक, सौरभ पांडेय, प्रज्वल साहू समेत अन्य प्रदर्शनकारी शामिल रहे।

Back to top button