Nursing Colleges Affiliation Cancelled In MP: मध्य प्रदेश के इन 19 नर्सिंग कालेजों की सम्बद्धता होगी समाप्त

Nursing Colleges Affiliation Cancelled In MP: मध्य प्रदेश के इन 19 नर्सिंग कालेजों की सम्बद्धता समाप्त होगी। नर्सिंग कालेजों की संबद्धता समाप्त की जाएगी। नर्सिंग काउंसिल ने जिन कालेजों की संबद्धता समाप्त की थी, उनकी सत्र 2022-23 की संबद्धता को लेकर मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद ने भी कड़ा रुख अपनाया है। इन नर्सिंग कालेजों की जांच के दौरान डुप्लीकेट फैकल्टी के अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी जैसे बिंदु रेखांकित हुए हैं।
इन पर कार्रवाई होगी
जिन नर्सिंग कालेजों की संबद्धता निरस्त करने का निर्णय लिया गया है, उनमें जबलपुर का सुख सागर कालेज, भोपाल का महाराणा प्रताप स्कूल आफ नर्सिंग, एनआरआई इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग, टेक्नोक्रेटस स्कूल आफ नर्सिंग, इंदौर का मधुबन स्कूल आफ नर्सिंग, ग्वालियर के सर्व धर्म स्कूल आफ नर्सिंग, पीजी कालेज आफ नर्सिंग, अभिषेक नर्सिंग कालेज, बीआईपीास स्कूल आफ नर्सिंग, जेबी इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग, वैष्णवी इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग, दतिया के जीएनएस नर्सिंग कालेज, स्वामी जी महाराज कालेज आफ नर्सिंग, रतलाम का सैलाना कालेज आफ नर्सिंग, खंडवा का श्री रविन्द्रनाथ टैगोर इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज, रीवा का टीडी इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज कालेज, धार का ज्ञान स्कूल आफ नर्सिंग व इंदौर इंटरनेशनल कालेज शामिल है।