पेट्रोल पम्प समीप होने क़े कारण 19 फटाखा व्यवसायी क़े लाइसेंस निलंबित कल से देंगे अनिश्चित कालीन धरना
पेट्रोल पम्प समीप होने क़े कारण 19 फटाखा व्यवसायी क़े लाइसेंस निलंबित कल से देंगे अनिश्चित कालीन धरना
कटनी – माधव नगर में लगभग 10 वर्षों से व्यवसाय कर रहे है जो कि हमारा 35 वर्षों से पैत्रिक व्यवसाय एवं हमारा पूर्ण रोजगार भी है लगभग 4 वर्षों से नया पैट्रोल पम्प भी उस उक्त स्थल पर प्रशासन द्वारा कंडिशनल एन.ओ.सी. पर संचालित है आज उसके कारण हम पुरानें 19 लोगो के फटाका दुकानदारों को जो पेट्रोल पम्प के चलने से उक्त स्थान पर फटाका व्यवसायी दुकानदारो को रोजगार से वंचित किया जा रहा है। माधव नगर थोक फटाका व्यापारी संघ द्वारा आज मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कटनी विगत 8 माह से माधव नगर के 19 फटाका व्यापारियों के लाईसेंस निलम्बित किये गये है कटनी जिले सबसे सुरक्षित स्थल माधव नगर मुक्तिधाम के पास माधव नगर के 19 व्यापारियों को लाईसेंस नही दिये जाने के विरोध स्वरूप आज दिनांक 01.10. 2024 दिन मंगलवार को प्रातः 10:30 बजे से अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जा रहा है माधव नगर के 19 थोक फटाका व्यापारियों को छोड़कर अन्य कटनी शहर में लाईसेंस दिये गये है और जहां पर हमें लाईसेंस नही दिया जा रहा है उसके सामने एक बहुत बड़ा लाईसेंस दिया गया है। जो कि सुरक्षा की दृष्टी से उपयुक्त नही है। जांच करने पर मालूम होगा और ना अन्य लाईसेंसो में टी.एन.सी.पी. और नगर निगम की स्वीकृती का भी पालन न होना बताया जा रहा है सिर्फ माधव नगर में ही नियम शर्तों का हवाला देकर लाईसेंस नही दिया जा रहा है। थोक फटाका व्यापारियों की मांग है कि :- इस वर्ष दिनांक 01.10.2024 से 12.11.2024 तक अस्थाई लाईसेंस पूर्व स्थल मुक्तिधाम माधव नगर में बनी टीन शेड में ही दिया जावें। . सभी दुकानदरों के फटाके जो की अन्य स्थल पर प्रशासन द्वारा रखवाकर सील किये गये है वो वापस दिये जायें।
शहर में सेचालित सभी फटाका दुकानदारों की जांच सक्षम अधिकारी से न करवाकर माननीय कलेक्टर महोदय जी स्वयं निरिक्षण कर निष्पक्ष जांच करे ताकि हम फटाका व्यवसायीयों को न्याय मिल सकें।