कटनी। जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह जी के कुशल मार्गदर्शन एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप डांगीवाल व साइना इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर आदित्य कुमार शर्मा के निर्देशन में साइना इंटरनेशनल स्कूल के कैंपस में अंडर 14, अंडर, 17 एवं अंडर -19 का बालक/बालिका वर्ग का संभाग स्तरीय शालेय तैराकी प्रतियोगिता 2024–25 का सफल आयोजन हुआ।
उक्त प्रतियोगिता में कटनी जिले के साथ-साथ बालाघाट, नरसिंहपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा ने सहभागिता की। संभाग स्तरीय शालेय तैराकी प्रतियोगिता में 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर में फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बटरफ्लाई में शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का संचालन शेखर पाठक एवं महेंद्र सिंह ठाकुर ने किया । संभाग स्तरीय शालेय तैराकी प्रतियोगिता को सफल बनाने में शैलबाला मैथ्यूज, प्रमोद डेहरिया,अमर सिंह पटेल, शेखर पाठक, महेंद्र सिंह तेवरी, सुधारानी राव, , दीपक बलानी, पिंकी बलानी, सुनील रजक, रजत चतर जैन, आदित्य सिंह बुंदेला, अनूप श्रीवास, निखिल मेहता, हर्षेंद्र यादव, जे एस के लाल, मनीष प्रजापति,शुभम चौहान,आशिफ शेख, प्रताप निषाद एवं अन्य स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।