NSS का सात दिवसीय प्रशिक्षण विशेष ग्रामीण शिविर मझगवाँ बिजौरी, छात्र सीख रहे सेवा के गुर
NSS का सात दिवसीय प्रशिक्षण विशेष ग्रामीण शिविर मझगवाँ बिजौरी, छात्र सीख रहे सेवा के गुर
कटनी। शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई NSS का सात दिवसीय प्रशिक्षण विशेष ग्रामीण शिविर ग्राम मझगवाँ बिजौरी में दिनांक 6 मार्च से 12 मार्च तक प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार खरे के संरक्षण में रासेयो जिला संगठक अधिकारी डॉ रुकमणी प्रताप के मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारी डॉ माधुरी गर्ग डॉ अजय कुमार ठाकुर, अतुल कुमार के निर्देशन में संचालित हो रहा है।
शिविर के द्वितीय दिवस में सुबह योग व्यायाम परियोजना कार्य मे शिविर परिसर की साफ सफाई ,सोख्ता गड्ढे का निर्माण,और रासेयो की शान रैली पोस्ट का निर्माण किया गया। बौद्धिक सत्र में मानव जीवन विकास समिति के संचालक निर्भय सिंह के आतिथ्य में वरिष्ठ स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य, और उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया।
बौद्धिक सत्र के बाद चाय और तत्पश्चात देशी खेल सीखे व खेले गए जिसमे कितने भाई कितने लीडर लीडर चाल बदल आदि खेल खेले गए तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवको ने लोकगीत,मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के लोकनृत्य किये गए व सभी ने सांस्कृतिक संध्या का आनंद लिया।