katniमध्यप्रदेश

आदतन अपराधी नीरज उर्फ केतु रजक के विरूद्ध की गई एन.एस.ए की कार्यवाही,जिला दण्डाधिकारी कटनी के आदेश पर भेजा गया जेल

आदतन अपराधी नीरज उर्फ केतु रजक के विरूद्ध की गई एन.एस.ए की कार्यवाही,जिला दण्डाधिकारी कटनी के आदेश पर भेजा गया जे

कटनी ‘पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा सक्रिय एवं आदतन अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाहियां किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में थाना कोतवाली क्षेत्र के आदतन अपराधी नीरज उर्फ केतु रजक पिता दीनदयाल रजक उम्र 25 वर्ष निवासी आधारकाप कटनी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम* के तहत कार्यवाही किए जाने हेतु प्रतिवेदन तैयार कर पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आरोपी नीरज उर्फ केतु रजक लंबे समय से अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है जिसके विरूद्ध थाना कोतवाली में 21 प्रकरण, थाना माधवनगर में 03 प्रकरण एवं थाना एन.के.जे कटनी में 01 प्रकरण, कुल 25 प्रकरण पंजीबद्ध होना पाए गए है। अनावेदक नीरज उर्फ केतु रजक इस वर्ष जनवरी-2025 में एक व्यापारी राकेश मोटवानी के साथ हत्या करने कि नियत से की गई गंभीर मारपीट के मामले में भी शामिल रहा था। जिसके संबंध में व्यापारीगणों के द्वारा भी आरोपियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किए गए थे।
थाना कोतवाली से अनावेदक नीरज उर्फ केतु रजक के विरूद्ध एनएसए की कार्यवाही किए जाने हेतु प्रकरण तैयार कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी के माध्यम से श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय कटनी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय कटनी द्वारा अनावेदक के द्वारा घटित अपराधों की संख्या व अपराधों की प्रकृति को दृष्टिगत रखते हुए अनावेदक को केन्द्रीय कारगार जबलपुर में निरूद्ध किए जाने संबंधी आदेश पारित किए जाने पर अनावेदक को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर केन्द्रीय कारगार जबलपुर में दाखिल किया गया है।
थाना प्रभारी कोतवाली अजय बहादुर सिंह द्वारा बताया गया कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में थाना क्षेत्र के आदतन अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है और उन्हें अपराध न करने की सख्त हिदायत देकर रेड नोटिस प्रदान किए जा रहे है। यदि इनके द्वारा पुनः किसी अपराध की पुनरावृत्ति की जाती है तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी।

Back to top button