देसी कट्टा लहराते भूरा क़ो गिरफ़्तार किया एन क़े जे पुलिस न
कटनी -पुलिस अधीक्षक ने आगामी आने वाले त्योहार नवरात्रि व दशहरा में अपराधिक प्रवृत्ति के लोग कोई व्यवधान उत्पन्न न करें इसी के मद्देनजर समस्त थाना प्रभारी को अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर निगरानी रखने व थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए थे इसी तारतम्य में रविवार की रात की जब एनकेजे पुलिस इलाका भ्रमण कर रही थी। तभी मुखाबिर से सूचना प्राप्त हुई की श्मशान घाट मोड़ के आगे केंद्रीय विद्यालय के समीप एक युवक देसी कट्टा लेकर क्षेत्र में दहशत फैला रहा है ।मुखबिर की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस को देखकर युवक भगाने का प्रयास करने लगा पुलिस ने युवक को घेराबंदी कर पकड़ा जिसके पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए । एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की रात इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक देसी कट्टा लेकर क्षेत्र में दहशत फैला रहा है मुखबिर की सूचना पर तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए मौके पर पुलिस पहुंची जहां से युवक को 12 बोर के देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया । आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम भूरा उर्फ सूरज सतकेल पिता महेश सकतेल उम्र 26 वर्ष निवासी उड़िया मोहल्ला थाना एनकेजे होना बताया। जिसके विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया।