Latest

अब कर्तव्य भवन से चलेगी देश की सरकार: देखिए इस नई भव्य इमारत की विशेषताएँ

अब कर्तव्य भवन से चलेगी देश की सरकार: देखिए इस नई भव्य इमारत की विशेषताएँ

अब कर्तव्य भवन से चलेगी देश की सरकार: देखिए इस नई भव्य इमारत की विशेषताएँ। दिल्ली के अलग-अलग भवनों में बिखरी केंद्र सरकार के सभी मंत्रालय अब एक ही भवन से चलेंगे. कर्तव्य पथ के दोनों तरफ कर्तव्य भवन का निर्माण हो रहा है।kartavya bhavan 3

kartavya bhavan 1

अब कर्तव्य भवन से चलेगी देश की सरकार: देखिए इस नई भव्य इमारत की विशेषताएँ

अब कर्तव्य भवन से चलेगी देश की सरकार: देखिए इस नई भव्य इमारत की विशेषताएँ

“सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत केंद्रीय मंत्रालयों-विभागों के लिए ऐसे 10 भवनों का निर्माण होना है, जिनमें से 3 का निर्माण हो चुका है. इन्हीं 3 भवनों का पीएम मोदी 6 अगस्त को उद्घाटन करेंगे. शाम 6.30 बजे पीएम कर्तव्य पथ पर जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

kartavya bhavan 2 picsart aiimageenhancer

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत केंद्रीय मंत्रालयों-विभागों के लिए ऐसे 10 भवनों का निर्माण होना है, जिनमें से 3 का निर्माण हो चुका है. इन्हीं 3 भवनों का पीएम मोदी 6 अगस्त को उद्घाटन करेंगे. शाम 6.30 बजे पीएम कर्तव्य पथ पर जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

kartavya bhavan 1 picsart aiimageenhancer

कर्तव्य भवन 3- यह एक मॉर्डन कार्यालय परिसर हैं. जो लगभग 1.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है. इसमें दो फ्लोर और 7 लेवल हैं. कर्तव्य भवन 3 में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, पेट्रोलियम , प्राकृतिक गैस मंत्रालय/विभाग और प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) के कार्यालय होंगे।

kartavya bhavan 6 picsart aiimageenhancer

कर्तव्य भवन 3- यह एक मॉर्डन कार्यालय परिसर हैं. जो लगभग 1.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है. इसमें दो फ्लोर और 7 लेवल हैं. कर्तव्य भवन 3 में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, पेट्रोलियम , प्राकृतिक गैस मंत्रालय/विभाग और प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) के कार्यालय होंगे।

kartavya bhavan 7

कर्तव्य भवन में 24 मुख्य कांफ्रेंस हॉल हैं, क्षमता- प्रत्येक में 45 व्यक्तियों के बैठने की है. 26 छोटे कांफ्रेंस हॉल हैं, क्षमता-प्रत्येक में 25 व्यक्तियों के बैठने की है. 67 मीटिंग रूम या वर्क हॉल हैं, प्रत्येक की क्षमता 9 लोगों की है।

kartavya bhavan 10 picsart aiimageenhancer
पूरे भवन में सोलर पैनल लगाए गए हैं. 5.34 लाख सोलर पैनल लगाए गए हैं।

kartavya bhavan 8 picsart aiimageenhancer

इस परियोजना के तहत 50-60 साल पुरानी इमारतों को रिप्लेस किया जाएगा. सीसीएस के निर्माण से मंत्रालय और विभाग एक ही छत के नीचे आ जाएंगे।अब कर्तव्य भवन से चलेगी देश की सरकार: देखिए इस नई भव्य इमारत की विशेषताएँ।

kartavya bhavan 11 picsart aiimageenhancer

 

 

 

 

Back to top button