katniLatest

सार्थक एप में उपस्थिति दर्ज नहीं करने पर उपार्जन कर्मियों को जारी किया नोटिस

सार्थक एप में उपस्थिति दर्ज नहीं करने पर उपार्जन कर्मियों को जारी किया नोटिस

कटनी। meaningful app सार्थक एप में उपस्थिति दर्ज नहीं करने पर उपार्जन कर्मियों को  नोटिस जारी किया। कलेक्टर अवि प्रसाद ने रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर पांच उपार्जन केन्द्रों के 10 शासकीय कर्मियों द्वारा उपार्जन केंद्रों का भ्रमण नहीं करने और सार्थक एप्लीकेशन में उपस्थिति दर्ज नही करनें पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

समर्थन मूल्य में गेहूं उपार्जन केन्द्र में एफ ए क्यू मापदण्ड अनुसार खरीदी प्रारंभ होने के बाद भी उपार्जन केन्द्र कचनारी, ढीमरखेड़ा, सिलौड़ी, विपणन उमरियापान एवं बचौया उपार्जन केन्द्र में नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा उपार्जन केन्द्र का भ्रमण नहीं करनें तथा सार्थक एप्लीकेशन में उपस्थिति दर्ज नही करनें पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

इन्हे मिला नोटिस

कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिन दायित्वाधीन नोडल अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है उनमे विश्वनाथ सिंह ठाकुर हल्का पटवारी, रामेश्वर पंथी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, रामदास बर्मन सचिव, वीरेन्द्र कुमार प्यासी सचिव, अजय त्रिपाठी सचिव, अनिल गोटिया हल्का पटवारी, स्नेहलता कोरचे हल्का पटवारी, ज्योत्सना उड़के हल्का पटवारी, अम्बोज यादव सचिव, सुबोध साहू हल्का पटवारी शामिल है। इन सभी से तीन दिवस में जवाब मांगा गया है।

 

 

 

Back to top button