katniLatest

लोकसभा निर्वाचन 2024: प्रशिक्षण के दौरान बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहनें पर 10 लोकसेवकों को जारी हुआ नोटिस

लोकसभा निर्वाचन 2024: प्रशिक्षण के दौरान बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहनें पर 10 लोकसेवकों को जारी हुआ नोटिस

कटनी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद द्वारा लोकसभा निर्वाचन के सफल एवं सुचारू क्रियान्वयन के मद्देनजर निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारियों के आयोजित प्रथम प्रशिक्षण के दौरान बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने एवं मोबाईल बंद पाये जाने पर 10 लोकसेवकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर अपना स्पष्टीकरण 03 दिवस में कक्ष क्रमांक 80 नोडल अधिकारी मैनपावर मैनेजमेंट में लिखित रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

            कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र में लोक सेवकों के अनुपस्थित रहने के कृत्य को निर्वाचन जैसे कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा के तहत विपरीत मानते हुए नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब समय सीमा मे प्राप्त न होने अथवा समाधानकारक नहीं पाये जाने पर लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में वर्णित प्रावधानों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

 

इन्हें जारी हुआ नोटिस

            कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिन 10 लोकसेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है उनमें महिला एवं बाल विकास की पर्यवेक्षक उर्मिला हरदिया, ग्राम पंचायत ढीमरखेड़ा सचिव जितेन्द्र सिंह बघेल एवं वीरू पाण्डेय, आयुध निर्माणी कार्यवेक्षक रविप्रकाश साई, ग्राम पंचायत बड़वारा सचिव मुन्नीलाल, सहायक सांख्यिकी अधिकारी जिला योजना एवं सांख्यिकी पुरूषोत्तम कुमार चौधरी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सिंगल विंडो आपरेटर क्लर्क नमीलाल यादव, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया असिस्मेंट मैनेजर रोहित दुबे तथा सहायक ग्रेड-3 कार्यपालन यंत्री लोक निमाण विभाग प्रणीत कुमार चतुर्वेदी का नाम शामिल है।

            वहीं एक अन्य प्रकरण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रसाद द्वारा जल संसाधन विभाग अनुरेखक के पद पर पदस्थ अशोक कुमार साहू का मुख्यालय नरसिंहपुर होनें एवं निर्वाचन डयूटी नरसिंहपुर नियत होने के बाद भी संबंधित कर्मचारी का नाम सीईएमएस पोर्टल में दर्ज किये जानें के कृत्य को लापरवाही एवं उदासीनता मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Back to top button