Latest

माता मरियम के जन्मोत्सव पर सेंटपाल चर्च में आज से शुरू होगी नौरोजी प्रार्थना

कटनी(YASHBHARAT.COM)। स्वास्थ्य की माता मरियम का जन्मोत्सव कैथोलिक समाज द्वारा प्रतिवर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। शहर के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित सेंटपाल चर्च में आज से माता मरियम के सम्मान में नौरोजी प्रार्थना की शुरूआत शाम 6 बजे होगी। 9 दिवसीय इस महोत्सव की शुरुआत ध्वज को फहराकर की जाएगी। आज शुक्रवार को कैथोलिक समाज द्वारा माता मरियम के जन्मोत्सव पर नौरोजी प्रार्थना की शुरूआत की जाएगी। प्रार्थना में भारी संख्या में मसीही समाज के लोग उपस्थित होकर प्रार्थना करेंगे और अपने परिवार के उत्तम स्वास्थ्य की कामना स्वास्थ्य की माता मरियम से करेंगे। माता मरियम के जन्मोत्सव को लेकर सिविल लाइन क्षेत्र स्थित सेंटपाल चर्च के मुख्य प्रवेश द्धार पर स्थित माता मरियम की प्रतिमा को दुल्हन की तरह सजाया गया तथा आकर्षक विघुज साज सज्जा भी की गई है। जन्मोत्सव को लेकर आज 29 अगस्त की शाम 6 बजे माता का ध्वज फहराया जाएगा। इसके बाद फादर एंथोनी कावगंल व फादर प्रवीण राज के द्धारा नौरोजी प्रार्थना की शुरूआत की जाएगी। इसके बाद नौ दिनों तक रोज सेंटपाल चर्च में माता मरियम के लिए प्रार्थना की जाएगी। इसके अलावा सभी भक्त अपने घरों में माता वेलांगिनी की पूजा करेंगे। माता वेलांगिनी को स्वास्थ्य की माता माना जाता है। माता वेलांगिनी के सम्मान में आज से प्रतिदिन शाम को प्रार्थना सभा होगी। नौरोजी प्रार्थना का समापन आगामी 8 अगस्त को माता मरियम के जन्मदिन पर होगा।

Back to top button