Latest
No Waiting List Railway : गरीब रथ में अब एक और एक्स्ट्रा थ्री-टायर वातानुकूलित कोच
No Waiting List Railway : गरीब रथ में अब एक और एक्स्ट्रा थ्री-टायर वातानुकूलित कोच

जबलपुर । रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए अतिरिक्त कोच हमेशा ही लगाए जाते रहे हैं। इसी कड़ी में गर्मियों के मौसम में प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस में 11 मई से थ्री-टायर वातानुकूलित अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा था। अब यात्री भार को देखते हुए रेल प्रशासन ने आज 22 मई 2024 बुधवार से एक और अतिरिक्त वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच लगाने का निर्णय लिया है।
गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस में अब कुल 20 कोच रहेंगे। यह सुविधा मिलने से जबलपुर से मुंबई जाने वाले यात्रियों को प्रतीक्षा सूची से राहत मिलेगी।