yashbharat

न UPI ​​पिन डालने का झंझट, न पैसे फंसने का डर ऐसे करे ऑनलाइन भुगतान सबसे आसान तरीका

न UPI ​​पिन डालने का झंझट, न पैसे फंसने का डर ऐसे करे ऑनलाइन भुगतान सबसे आसान तरीका यूपीआई एप द्वारा किसी थर्ड पार्टी ऐप पर पिन डालकर पेमेंट करना यूजर्स के लिए एक सर दर्द का काम बन चुका है यदि आप भी यूपीआई लाइट के साथ बिना पिन डाले सुरक्षित ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं तो आप इसके लिए मात्र स्कैन करके ही पेमेंट कर सकते हैं जो की एक शानदार विकल्प आ गया है।

यदि आप भी यूपीआई पिन दर्ज करके थक गए हैं और आपको भी यूपीआई पिन दर्ज करते समय अन्यथा पेमेंट करते समय बहुत दिक्कत होगा सामना होता है तो यह दिक्कत आपकी जल्द ही समाप्त होने वाली है क्योंकि यूपीआई लाइट ने निकाल दी है अपनी नई अपडेट

यूपीआई थर्ड पार्टी ऐप्स में यूपीआई पिन डालना पेमेंट करना हम एक दूसरे के स्मार्टफोन के लिए काफी झंझट का काम होता है यदि आप भी बिना यूपीआई लाइट के साथ अपना बिन बिन डालें सुरक्षित रूप से ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं तो जाने क्या है यूपीआई लाइट कैसे करें इसका इस्तेमाल

यह भी पढियें-Milk Production Hub Dheemarkheda: मिल्क प्रोडक्शन हब के रूप में विकसित होगा ढीमरखेड़ा, दुग्ध संग्रहण इकाई की होगी स्थापना

करते हैं UPI पिन का इस्तेमाल, तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है  फ्रॉड | Zee Business Hindi

न UPI ​​पिन डालने का झंझट, न पैसे फंसने का डर ऐसे करे ऑनलाइन भुगतान सबसे आसान तरीका

क्या है UPI Lite

यूपीआई द्वारा आपके ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को फास्ट और सुरक्षित बनाने के लिए एनपीसीआई द्वारा उसे बनाया गया है। यूपीआई के माध्यम से आप सिंगल टेप में ही पेमेंट कर सकते हैं इसी के साथ पेमेंट फुल होने की बहुत ही कम चांस होते हैं और आपको यूपीआई लाइट में पीन इंटर करने की आवश्यकता नहीं होती।

यूपीआई का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट के लिए किया जाता है।

यूपीआई लाइट का इस्तेमाल कोई दूसरा यूपीआई एप के जरिए भी किया जाता है।

यदि आप इसमें लिमिट डालते हैं तो इसमें मिनिमम लिमिट ₹500 तक की डालती है इसके पश्चात आप किसी गलत ट्रांजैक्शन को नहीं कर सकते।

आप अपने यूपीआई लाइट में ₹2000 तक का अमाउंट जमा करके रख सकते हैं और यह अमाउंट आपके वॉलेट में रहता है यूपीआई वॉलेट

यह भी पढियें-Bollywood News Live Update : निकिता चौधरी शादी के बंधन में बंधी , धर्मेंद्र की नातिन ,विवादों से घिरी ऋतिक रोशन की फाइटर मूवी

आपकी UPI PIN किसी ने ली है देख, तो घबराए नही, बिना डेबिट कार्ड के इस आसान  तरीके से बदले

UPI LITE से पेमेंट कैसे करें

जब भी आप यूपीआई लाइट में पैसे जोड़ने हैं तब आपके पास ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प आने लग जाता है आप इसकी संपूर्ण जानकारी शुरू कर सकते हैं और अपि लाइट का आनंद उठा सकते हैं।

Back to top button