katniमध्यप्रदेश
एनकेजे नयागांव में नहाने गया बालक सिमरौल नदी में डूबा

एनकेजे नयागांव में नहाने गया बालक सिमरौल नदी में डूबा
कटनी। रंगनाथनगर थाना अंतर्गत उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह स्थित सिमरौल नदी में डूबने से एक 10-12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। बालक का नाम सूर्या बताया जा रहा है तथा वो एनकेजे थाना अंतर्गत नयागांव का रहने वाला बताया जा रहा है। बालक यहां कैसे व किसके साथ आया और नदी में कैसे डूबा इस बात का पता नहीं चल सका है। रंगनाथनगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।