Latestमध्यप्रदेश
NKJ पुलिस की सक्रियता से अचानक गायब हुई युवती सुरक्षित मिली

Katni थाना एनकेजे NKJ अन्तर्गत गत दिवस हीरापुर कोडिया निवासी एक 19 वर्षीय युवती घर से अचानक बिना बताये लापता हो गयी। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा थाना एनकेजे में दी गयी। जानकारी लगते ही एनकेजे पुलिस द्वारा तत्काल एक्शन में आते हुए थाना प्रभारी नीरज दुबे द्वारा टीम बना कर युवती की पतासाजी में जुट गई जिसकी सर्चिंग के दौरान बालिका एनकेजे बाजार में मिली जिसको थाने लाकर परिजनों को सौंप दिया गया। युवती की दस्तयाबी में प्रधान आरक्षक गणेशदत्त मिश्रा व आरक्षक दीपक तिवारी की विशेष भूमिका रही।