अपने ग्राहकों को दीवाना बनाने launch हुई कातिलाना फीचर्स वाली Nissan Magnite की SUV कार। दोस्तो अगर आप भी एक ऐसी धांसू कॉम्पैक्ट SUV कार की तलाश में हो जो आपके स्टाइल और बजट दोनों का ख्याल रखे। तो फिर जनाब आपकी तलाश 2024 निसान मैग्नाइट के साथ खत्म हो सकती है! चलिए आज शानदार कॉम्पैक्ट SUV के बारे में सारी जानकारी हासिल करते हैं!
Nissan Magnite की SUV कार के दो बेहतरीन इंजन आप्सन की अगर बात करे तो आपको ये कार में पहला 1.0 लीटर का turbocharged petrol इंजन जो 100 PS की पावर और 160 Nm का टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होगा।ये वो इंजन जो आपको रफ्तार का असली मजा चखाएगा। वहीं दूसरा ऑप्शन 1.0 लीटर का naturally aspirated petrol इंजन जो 72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होगा।
Nissan Magnite की SUV कार के जबरदस्त फीचर्स की अगर बात करे तो आपको ये कार में नई LED हेडलाइट्स, बंपर और फ्रंट ग्रिल इसे एक और भी अधिक फ्रेश लुक दे सकते हैं। अंदर की और भी केबिन को प्रीमियम फील देने के लिए मैटेरियल की क्वालिटी जबरदस्त होगी।फीचर्स के मामले में तो निसान मैग्नाइट कार हमेशा से ही आगे बताई जा रही।जिसमे 360 डिग्री कैमरा, Geofencing, Wireless Charging, Connected Car Technology और automatic climate control जैसे फीचर्स भी मिलगे।
Nissan Magnite की SUV कार के रेंज की अगर बात करे तो आपको ये कार की रेंज मार्केट में लगभग 6 लाख से होकर 11 लाख के आसपास बताई जा रही। बात करें तो 1.0 liter turbo engine 16 से 18km प्रति लीटर और 1.0 liter naturally aspirated इंजन 20 से 22km प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है। अपने ग्राहकों को दीवाना बनाने launch हुई कातिलाना फीचर्स वाली Nissan Magnite की SUV कार