Latest

निपुण भारत अभियान: नन्हें छात्रों के शारीरिक, बौद्धिक विकास में “FLN” बेहद महत्वपूर्ण

नन्हें छात्रों के शारीरिक, बौद्धिक विकास में "FLN" बेहद महत्वपूर्ण

...

कटनी। म.प्र.शासन के शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार निपुण भारत अभियान के तहत FLN मेले का आयोजन शास.एकी.माध्य.शाला शाहपुर संकुल केंद्र पिपरौध, जनपद शिक्षा केंद्र कटनी में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से किया गया,जिसमे ग्राम पंचायत एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही।
FLN मेले का आयोजन मूलतः विद्यार्थियों के शारीरिक, बौद्धिक, भाषा,गणित के ज्ञान के साथ साथ, रंगों की पहचान, संतुलन स्थापना आदि को लेकर छः स्टाल बनाये गये थे,पहला पंजीयन, शारिरिक विकास,बौद्धिक विकास, भाषा ज्ञान,गणित की तैयारी एवं अंत मे छात्रों का कोना,सभी स्टालों में छात्र,अभिभावकों के साथ बारी बारी से जाते एवं दक्षता आधारित गतिविधि करते हैं।

विद्यालय प्रभारी रमाशंकर तिवारी ने बताया कि छात्रों के लिये मेला उत्साह,उमंग,दक्षता कौशल विकास,गतिविधि युक्त होने के कारण मनोरंजक भी रहा,बच्चे खेल खेल में जो सीखते हैं उसकी सतत पुनरावृत्ति भी करते हैं, जिसकी विस्मृति की संभावना बहुत ही कम रहती है अतः इस तरह के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण, गुणोत्तर विकास में सहायक होते हैं।
FLN मेले को बच्चों के लिये रुचिकर, शिक्षाप्रद, मनोरंजक बनाने में विद्यालय के शिक्षक देवेन्द्र कुल्हरा, आस्था सिंह,अजय त्रिपाठी, अभिनय मिश्रा, धनेश्वर पटले सभी ने अपनी सारगर्भित भूमिका का निर्वहन किया,समस्त गणमान्य नागरिकों, अभिभावकों,पंचायत एवं शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों ने विद्या, विद्यार्थी, विद्यालय हितों पर आधारित योजना को आज की आवश्यकता कहा एवं प्रशंसा की।
शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय शाहपुर

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button