Latest

छपरवाह में हवन, पूजन व प्रसाद वितरण के साथ नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का समापन

कटनी(YASHBHARAT.COM)। उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह स्थित श्री श्री 1008 श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर परिसर में बीती 20 अगस्त बुधवार से कलश यात्रा के साथ शुरू हुई नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का आज हवन, पूजन व प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ। इसके पूर्व 20 अगस्त बुधवार को क्षेत्र के भव्य कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्रीराम कथा प्रारंभ हुई। ग्राम चरगवां स्थित भरभरा आश्रम से पधारे कथा वाचक आचार्य उमाकांत तिवारी व काशी से पधारे महंत पंडित रामजीदास के सानिध्य में प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक श्रृद्धालुओं ने संगीतमय श्रीराम कथा सुनकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। वहीं आज हवन, पूजन व प्रसाद वितरण के साथ कथा का समापन हुआ। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रृद्धालुओं की उपस्थिति रही।

Back to top button