निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें के.सी.एस.विद्यालय का किया निरीक्षण,शाला भवन का समय-समय पर देख रेख करते हुए आवश्यक कार्यवाही करनें के दिए निर्देश

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें के.सी.एस.विद्यालय का किया निरीक्षण,शाला भवन का समय-समय पर देख रेख करते हुए आवश्यक कार्यवाही करनें के दिए निर्दे
छात्र छात्राओं के जीवन में ज्ञान, कौशल,व्यक्तित्व,चरित्र के विकास सामाजिक कौशल और नैतिक मूल्यों को विकसित करनें की नीव है विद्यालय
कटनी-निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें नगर पालिक निगम कटनी द्वारा संचालितके.सी.एस.उ.मा.विद्यालय का किया निरीक्षण इस दौरान पार्षद श्री अवकाश जायसवाल रहे मौजूद । श्री पाठक ने विद्यालय परिसर का जायजा लेते हुए कहा कि, विद्यार्थी जीवन एक महत्वपूर्ण चरण है जो छात्र छात्राओं के जीवन में ज्ञान, कौशल और चरित्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण है,इस चरण में छात्रों को न केवल शिक्षा प्राप्त करनी होती है, बल्कि उन्हें अपने व्यक्तित्व, सामाजिक कौशल और नैतिक मूल्यों को भी विकसित करना होता है। निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें कहा कि,अध्ययन के दौरान छात्राओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इस बात का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है ।
समय-समय पर भवन का रख-रखाव करना अतिआवश्यक
निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें जानकारी देते हुए बताया कि,विद्यालय भवन की समय-समय पर देख रेख कर आवश्यक व्यवस्थाए जैसे फर्श, छत, शौचालय सुचारू पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सीपेज एवं अन्य मरम्मत कार्य के साथ ही भवन के रंग रोगन से संबंधित कार्य समय समय पर किया जाना अति आवश्यक है इस संबंध में संबंधित उपयंत्री को आवश्यक निर्देश प्रदान किए है । श्री पाठक नें निरीक्षण के दौरान कहा की परिसर एवं शौचालय में प्रतिदिन साफ-सफाई होना आवश्यक है छात्राओं को अध्ययन कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई और असुविधा नहीं होनी चाहिए विद्यार्थी देश का भविष्य होते हैं और उनके ज्ञान, कौशल और सक्रिय भागीदारी से ही देश प्रगति करता है,के सी एस विद्यालय मेंं संचालित हो रहे भारत निर्माण कोचिंग भवन में सुविधाओं के विस्तार हेतु कराए जा रहे कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण कराने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया है ताकि विद्यार्थियों को भविष्य निर्माण हेतु पूर्ण सुविधा सहित कोचिंग का लाभ प्राप्त हो सके ।
विद्यालय परिसर में रंगमंच छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है
निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें कहा कि,छात्रों को रचनात्मकता, आत्मविश्वास, और सामाजिक कौशल विकसित करने में रंगमंच की महत्वपूर्ण भूमिका होती है साथ ही आत्मविश्वास में वृद्धि, संचार कौशल में सुधार सृजनात्मकता का विकास सामाजिक कौशल में वृद्धि शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार भावनात्मक विकास के साथ सांस्कृतिक जागरूकता को जानने का अवसर प्रदान करता है रंगमंच।विद्यालय परिसर में स्थित रंगमंच में आवश्यक मरम्मत कार्य कराते हुए रंगमंच को सुव्यवस्थित कराने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया है साथ ही रंगमंच के सामनें परिसर में डोम व्यवस्था कराने की बात कही है ताकि बारिश एवं ग्रीष्म ऋतु के दौराना आयोजित होने वाले कार्यक्रमो में छात्राओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो ।
इस दौरान पार्षद श्री अवकास जायसवाल, के.सी.एस.विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रुप भास्कर उपयंत्री श्री संजय मिश्रा सहित विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति रही ।