Latest

NIA In Acion Mode: नार्को-टेरर नेक्सस मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 4 साल से था फरार

NIA In Acion Mode: नार्को-टेरर नेक्सस मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 4 साल से था फरार

NIA In Acion Mode: नार्को-टेरर नेक्सस मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 4 साल से था फरार,  4 साल से था फरार, (NIA) ने रविवार को जम्मू-कश्मीर ‘नार्को आतंकवादी गठजोड़’ मामले में मुख्य फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ईनामी आतंकवादी का तार पाकिस्तान द्वारा संचालित आतंकवादी संगठन लश्कर (LeT) और हिजबुल मुजाहिदीन (HM) से जुड़ा है.

एनआई द्वारा पकड़ा गया आतंकी सैयद सलीम जहांगीर अंद्राबी उर्फ ​​सलीम जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का रहने वाला है. सलीम जून 2020 से फरार चल रहा था. उनके उपर RC-03/2020/NIA/JMU मामले में NDPS अधिनियम, IPC और UA(P) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल था. वहीं, उसकी गिरफ्तारी से NIA को सीमा पर दुश्मन के तंत्र को रोकने के प्रयासों में एक बड़ी सफलता मिली है.

आतंकवादी संगठनों के साथ रची गई थी साजिश

एनआईए ने 26 जून 2020 को स्थानीय पुलिस से मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी. जांच के दौरान, उसने पाया कि सलीम अंद्राबी जम्मू-कश्मीर और भारत के कई हिस्सों में मादक दवाओं की खरीद और बिक्री और धन जुटाने की एक गहरी साजिश का हिस्सा था.

 

यह साजिश ड्रग तस्करों द्वारा पाकिस्तान में सीमा पार स्थित आतंकवादी संगठनों, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के गुर्गों के साथ मिलकर रची गई थी.एनआईए की जांच में यह भी पता चला है कि सलीम अंद्राबी द्वारा इन मादक पदार्थों के रैकेट से जुटाए गए फंड को आतंकवादी हिंसा को बढ़ावा देने के लिए जम्मू-कश्मीर में भेज जाता था.

अब तक 15 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दर्ज

यह मामला हंदवाड़ा पुलिस स्टेशन में अब्दुल मोमिन पीर नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद दर्ज किया गया था, जब पुलिस ने उसकी हुंडई क्रेटा गाड़ी को रोका था. पुलिस ने उसकी क्रेटा गाड़ी से 20,01,000 रुपये नकद और 2 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी. वहीं, पूछताछ करने पर अब्दुल मोमिन पीर ने पुलिस को 15 किलोग्राम हेरोइन और 1.15 करोड़ रुपये नकद बरामद करने में मदद की थी.

एनआईए ने अब तक इस मामले में दिसंबर 2020 और फरवरी 2023 के बीच दायर कई चार्जशीट के माध्यम से कुल 15 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है, जिसमें जांच जारी है.

Back to top button