Latestमध्यप्रदेश

अगले बरस जल्दी आ.. के शोर के साथ विदा हुए भगवान श्री गणेश, विधायक संजय पाठक ने आरती कर प्रारंभ कराया विसर्जन जुलूस

अगले बरस जल्दी आ.. के शोर के साथ विदा हुए भगवान श्री गणेश, विधायक संजय पाठक ने आरती कर प्रारंभ कराया विसर्जन जुलूस

कटनी। कटनी में पिछले 10 दिन से चल रहे गणेश महोत्सव का आज अनंत चतुर्दशी के मौके पर बरसते पानी में गणपति का विसर्जन किया जा रहा है। पिछले 42 वर्षो से कटनी के गणेश चौक चौराहे में श्री विघ्नविनाशक गणेश उत्सव सेवा समिति द्वारा रखें जा रहे विग्नहर्ता भगवान श्री गणेश की विशाल प्रतिमा सहित अन्य प्रतिमाओं का विसर्जन मुख्य अतिथि विधायक संजय पाठक द्वारा महा आरती कर जुलूस शाम 7 बजे गणेश चौक से शुरू हुआ ।

यहां से दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, मैन रोड,सुभाष चौक , झंडा बाजार, आजाद चौक होते कटनी नदी पर विसर्जन घाट पहुंचेगा। जहां गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन होगा।
विसर्जन जलूस में ढोल एवं अखाड़ों ने भी शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई। जुलूस में अखाड़ों का व्यायाम प्रदर्शन, शोभायात्रा में चलचित्र सहित कई आकर्षक झांकियां शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं।

विसर्जन जलूस में विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी, महापौर प्रीति सूरी,निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, त्रिलोकीनाथ अग्रवाल, राजकिशोर अग्रवाल, पीतांबर टोपनानी, मृदुल द्विवेदी,अर्पित अग्रवाल, गुड्डा जैन,अवकाश जायसवाल, सचिन तिवारी, मोहसूफ अहमद बिट्टू,रीतेश अग्रवाल,भावेश अग्रवाल,संकल्प तिवारी,,राजू शर्मा,आशीष गुप्ता, पप्पा मिश्रा,विक्की मंगलानी,लल्लू सोनी, राज अग्रवाल सहित हजारों नगरवासी शामिल रहें।

इसे भी पढ़ें-  लड्डु की लड़ाई: एक्टर प्रकाश राज बोले-डियर पवन कल्याण ये उस राज्य में हुआ है जहां आप उपमुख्यमंत्री हैं, पढ़िए तू तू, मैं मैं

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता

Related Articles

Back to top button