Latest

Nexon and Punch: लोगों ने खरीदी इतनी नेक्सॉन और पंच, Tata ने हर दिन कमाया 194 करोड़ का प्रॉफिट

लोगों ने खरीदी इतनी नेक्सॉन और पंच, Tata ने हर दिन कमाया 194 करोड़ का प्रॉफिट

...

अब एक्सपर्ट ये उम्मीद जता रहे हैं कि इसका असर टाटा मोटर्स के शेयर पर देखने को मिल सकता है. पिछले एक साल में टाटा मोटर्स का शेयर 100% से अधिक का रिटर्न दे चुका है. अभी भी इसके अंदर इतनी क्षमता है कि अगले एक साल में यह अपने इतिहास को रिपीट कर सकता है. हालांकि अभी इस बात पर 100% कंफर्म की मुहर नहीं लगी है.

6 रुपए का डिविडेंड दे रही कंपनी

कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में नेट प्रॉफिट 5,496.04 करोड़ रुपए था. टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मार्च तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग इनकम 1,19,986.31 करोड़ रुपए रही थी, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,05,932.35 करोड़ रुपए थी. बता दें कि 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 6 रुपए या 300 प्रतिशत का डिविडेंड देने की सिफारिश की गई है.

ऐसे हुई कमाई

मार्च 2024 में टाटा मोटर्स ने पंच की 17,547 यूनिट और नेक्सॉन की 14,058 यूनिट बेचीं हैं. पंच की बिक्री में साल-दर-साल (YoY) के आधार पर 61% की वृद्धि देखी गई है. पंच मॉडल की कार टाटा मोटर्स का टॉप परफॉर्मेंस वाला मॉडल है, जबकि नेक्सॉन अभी भी टाटा की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक है. टाटा ग्रुप ईवी सेगमेंट में भी जलवा मचाए हुए है. इस समय इंडिया में सबसे अधिक ईवी कार सेल करने वाली कंपनी में से एक टाटा मोटर्स है. सरकार भी इसे खूब प्रमोट कर रही है.

 

इसे भी पढ़ें-  आतंक का खात्मा! अमित शाह का 'जीरो टेरर प्लान' - आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में बड़ा बदलाव
Show More
Back to top button