
कटनी। नववर्ष 2025 पर कटनी जिले में जगह -जगह जश्न मनाया गया। वही प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कटनी टेंट लाईट एसोसिएशन द्बारा झिंझरी स्थित बच्चन नायक वृद्ध आश्रम में वृद्धों के सम्मान और भोजन के साथ नववर्ष की खुशियां सांझा की गयी।
इस मौके पर बच्चन नायक वृद्ध आश्रम की संचालिका पूर्व विधायक श्रीमति सरोज बच्चन नायक ने समस्त बुजुर्गों को सम्मानित कर नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी।कटनी टेंट लाईट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सरावगी ने कहा कि नववर्ष का शुभारंभ आज वृद्धजनों के साथ मिलकर मनाने का अवषर मिला एसोसिएशन द्बारा हर वर्ष नववर्ष की खुशियों को बुजुर्गों से साझा की जाती है।
इस अवसर पर नगर निगम की आडिट टीम में रेशमा गुप्ता, आदर्श मिश्रा, विजेन्द्र पटेल, अतुल पांडे, राहुल राय, मुकेश त्रिपाठी ने भी बृद्धजनों को सम्मानित किया।
नववर्ष मिलन समारोह में अजय सरावगी, खियलदास पंजवानी, केशव साहू, संजय तिवारी, वेंकटेश गुप्ता, बल्लू बर्मन, सौरभ जैन, मोनू गुप्ता, राजू पटेल, किशन पंजवानी, संतोष निषाद, नीलेश अग्रहरि, नरेश श्रीवास्तव, संजू नाकरा, मामू भाईजान, विनोद जायसवाल, सुदामा कुछवाहा, राजकुमार अग्रवाल, संदीप गुप्ता सहित बडी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।