New Hero Xtreme 160R : हेलो नमस्कार दोस्तों अगर आप भी बेहतरीन बाइक खरीदने भी सोच रहे हैं तो यहां जानकारी हम आपके लिए कर आए हैं जैसा कि हम जानते हैं कि हीरो कंपनी भारत सबसे पुरानी कंपनी में शेख मानी जाती है जो अपने लेटेस्ट बाइक के लिए हमेशा चर्चा में रहती है तो इसी के साथ हीरोइन एक नई बाइक मार्केट में लॉन्च की है जो बेहतरीन दमदार इंजन तथा माइलेज के लिए जाने जा रही है तो लिए इसकी और जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल बने रहिए आखिरी तक
New Hero Xtreme 160R बाइक के फीचर
अगर दोस्तों हम इसके दमदार फीचर की बात करें तो पिक्चर के मामले में यहां बाइक काफी लेटेस्ट है जिसमें आपको नई तकनीक की पिक्चर इसमें देखने को मिल जाएंगे जिसमें लंबाई 2029 मिलीमीटर, चौड़ाई 793 मिलीमीटर, ऊंचाई 1052 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1327 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 167 मिलीमीटर है। सीट की ऊंचाई 790 मिलीमीटर है और सेफ्टी के लिए फ्रंट में सिंगल चैनल ABS दिया गया है। यह बाइक 4.7 सेकंड्स में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।
New Hero Xtreme 160R बाइक का इंजन ओर माइलेज
अगर हमसे पावरफुल इंजन को देखें तो इंजन के मामले में यहां गाड़ी काफी ज्यादा पावरफुल है इसमें आपको 160 सीसी का सिंगल-सिलिंडर OHC, 2-वाल्व, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, एडवांस्ड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है, जो 8500 आरपीएम पर 15 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटरसाइकिल में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और मल्टी प्लेट वेट क्लच भी दिया गया है। इसका माइलेज 60kmpl का बताया जा रहा है।
READ MORE : http://Mahindra को मार्किट में टक्कर देने आ गई , New Tata Altroz 2024, गजब के माइलेज के साथ। जानें कीमत
New Hero Xtreme 160R बाइक की कीमत
अगर दोस्तों में इसकी कीमत की बात करें तो भारतीय बाजारों में इस भाई की कीमत आपको लगभग 1,16,600 रुपये है।