FEATUREDLatestराष्ट्रीय

Ola को चुनौती देने मैदान में उतरी नई इलेक्ट्रिक बाइक, सेना के जवानों ने किया टेस्ट

Ola को चुनौती देने मैदान में उतरी नई इलेक्ट्रिक बाइक, सेना के जवानों ने किया टेस्ट

Ola को चुनौती देने मैदान में उतरी नई इलेक्ट्रिक बाइक, सेना के जवानों ने किया टेस्ट।  पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश की सेना एक तरफ जहां पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारियों में लगी है. वहीं सेना के कुछ जवान एक इलेक्ट्रिक बाइक की सवारी करके अपने वरिष्ठों के पास पहुंचे हैं. उनके पास जाकर उनकी तकलीफों और परेशानियों के बारे में जान रहे हैं. ये हमारी सेना के एक संवेदनशील चेहरे को भी दिखाता है. देश के जवानों ने जिस इलेक्ट्रिक बाइक को चलाया है, मार्केट में वह ओला की इलेक्ट्रिक बाइक से कड़ी टक्कर लेती है

Ola को चुनौती देने मैदान में उतरी नई इलेक्ट्रिक बाइक, सेना के जवानों ने किया टेस्ट

MP सरकार पर 4.21 लाख करोड़ का कर्ज, अब और ₹2,500 करोड़ उधार

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने वाली शुरुआती कंपनियों में से एक अल्ट्रावॉयलेट (Ultraviolette) ने हाल में भारतीय सेना की मद्रास रेजीमेंट के साथ एक रैली की. इसमें रेजीमेंट के कुछ जवान कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक F77 को लेकर 5 दिन की यात्रा पर निकले.

स्पेशल थी जवानों की ये रैली

मद्रास रेजीमेंट के जवानों की ये रैली कई मायनों में खास थी. ये सेना के संवदेनशील होने की सूरत पेश करने वाली रैली थी. इस रैली में जवान 5 दिन में तमिलनाडु के 6 जिले तिरुपुर, करूर, डिंडीगुल, मदुरै, ठेनी और कोयंबटूर के इलाकों में गए. यहां पहुंचकर उन्होंने मद्रास रेजीमेंट के वरिष्ठ पूर्व सैनिकों और वीर नारियों से मुलाकात की. उनका सम्मान किया और उनकी परेशानियों और तकलीफों को भी जाना. इतना ही नहीं उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान करने का भी काम किया. ये यात्रा करीब 6,000 किलोमीटर लंबी थी.

323 किमी की रेंज देती है बाइक

सेना के जवानों ने जिस बाइक से ये यात्रा पूरी की, वह अल्ट्रावायलेट की एफ77 इलेक्ट्रिक बाइक थी. ये बाइक 155 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है. कई और मायनों में भी ये खास है. ये 0 से 100 की रफ्तार महज 2.8 सेकेंड में हासिल कर लेती है. कंपनी इसमें 10.3 kWh का बैटरी पैक देती है, जिसके चलते ये सिंगल चार्ज में 323 किमी की रेंज देती है. हालांकि ये कंपनी का टॉप एंड मॉडल है, जिसकी कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

ये बाइक इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में हाल में एंट्री लेने वाली ओला इलेक्ट्रिक की Ola Roadster से कई तरह से टक्कर लेती है. ओला की बाइक 3.5 kWh, 4.5 kWh और 6.5 kWh बैटरी पैक में आती है. इस बाइक का टॉप एंड मॉडल भी 248 किमी की रेंज देता है. इसकी कीमत 1.39 लाख रुपये है. वहीं इसका प्रो मॉडल 8 kWh और 16 kWh के साथ आता है, जो क्रमश: 316 किमी और 579 किमी कर रेंज देती है. इनकी कीमत क्रमश: 1.99 लाख रुपये और 2.49 लाख रुपये से शुरू होती है.

Back to top button