दमदार इंजन ओर शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में धूम मचाने आ गई है , New Bajaj Pulsar N160 bike जाने इसकी अन्य खासियत के बारे में ?

New Bajaj Pulsar N160 bike : हेलो नमस्कार दोस्तों अगर आप भी बेहतरीन बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां जानकारी हम आपके लिए लेकर आए हैं जैसे कि हम जानते हैं कि बजाज कंपनी भारत की काफी पुरानी तथा नंबर वन कंपनी में से एक मानी जाती है जिसकी बेहतरीन बाइक भारतीय बाजारों में सब नया देखने को मिल जाएगी किसी के साथ बजाज ने बेहतरीन बाइक मार्केट में लॉन्च किया जो बेहतरीन फीचर्स तक दमदार इंजन के लिए जाने जा रही है तो इसकी और जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल बन गई आखिरी तक
New Bajaj Pulsar N160 bike के मॉडल फीचर
अब अगर दोस्तों आप भी बेहतरीन बाइक एडवांस फीचर्स को देखना चाहते हैं तो फीचर से के मामले में आपको काफी स्मार्ट फीचर देखने को मिलेंगे इसमें साथ अब फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम और मोबाइल चार्जिंग के लिए एक यूएसबी पोर्ट जैसे आधुनिक सुविधा मिलती है। जो बाइक को एडवांस और गुड लुकिंग बनाती है। इस वजह से यह युवाओं की पसंदीदा बाइक बन चुकी है। इसके साथ स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर इसके डिजीटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल में स्पीडोमीटर, टेको मीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए घड़ी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं।
New Bajaj Pulsar N160 bike का दमदार इंजन
आप अगर दोस्तों में इसके पावरफुल इंजन की बात करें तो इंजन के मामले में यहां बाइक काफी दमदार है इसमें आपको 164.82 सीसी सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड bs6 इंजन का दिया गया है। जो 8,750RPM पर 15.68bhp की शक्ति और 6750 rpm पर 14.65nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बजाज पल्सर N160 की टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटे की है और यह बाइक 51 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। यदि आप इस बाईक को रोज के लिए या फिर ऑफिस के लिए खरीदना चाहते है तो यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।
READ MORE : https://आकर्षक फीचर्स के साथ जबरदस्त इंटीरियर लेकर आई Tata Nexon 2024 , जाने कीमत और आकर्षक लुक
New Bajaj Pulsar N160 कीमत
अब अगर दोस्तों आप भी बेहतरीन बाइक की कीमत जानना चाहते हैं तो हम आपको सी कीमत बताते हैं भारतीय बाजारों में इसकी कीमत आपको लगभग 1.45 लाख रुपए की कीमत पर से खरीद सकते है।