मनोरंजनEntertainmentFEATUREDLatestराष्ट्रीय
नेहा धूपिया का ‘रोडीज’ से ब्रेकअप, इंस्टाग्राम पोस्ट से दी विदाई की सूचना
नेहा धूपिया का 'रोडीज' से ब्रेकअप, इंस्टाग्राम पोस्ट से दी विदाई की सूचना

नेहा धूपिया का ‘रोडीज’ से ब्रेकअप, इंस्टाग्राम पोस्ट से दी विदाई की सूचना।MTV रोडीज का नया सीजन भी ड्रामा, एंटरटेनमेंट और तीखे टकराव से भरपूर रहा। इस बार दर्शकों को उस समय बड़ा झटका लगा, जब गैंग लीडर नेहा धूपिया ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस शो से विदाई लेने के संकेत दिए। नेहा का इमोशनल पोस्ट और उनके शो से जुड़े पलों की तस्वीरें फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही हैं।
नेहा धूपिया ने इमोशनल पोस्ट के जरिए दी विदाई की खबर
- नेहा धूपिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘रोडीज डबल क्रॉस’ से जुड़ी कई तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में उनकी गैंग के सदस्यों और शो के होस्ट रणविजय सिंहा के साथ इमोशनल मोमेंट्स कैद हुए।
- उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि रोडीज सिर्फ एक शो नहीं है, ये एक भावना है। किसी ने मुझे शेरनी कहा और मेरे गैंग मेंबर्स मेरे शावक हैं। अंतिम कुछ तस्वीरें देखकर उनके जज्बात को समझा जा सकता है।
फैंस ने नेहा के इस पोस्ट पर ताबड़तोड़ रिएक्शन दिए। किसी ने हार्ट इमोजी बनाया, तो किसी ने उनके अचानक शो छोड़ने पर हैरानी जताई। एक फैन ने लिखा कि आपको रोते हुए देखना दिल तोड़ने वाला था। आप सच में एक बॉस लेडी हैं।