कटनी -कमान अधिकारी चतुर्थ मध्य प्रदेश स्वतंत्र कंपनी एन. सी. सी. कटनी से प्राप्त निर्देशानुसार, एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात के मार्गदर्शन मे, वर्ल्ड टुरिज्म डे एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024, स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत आज दिनांक 27 सितंबर 2024 को एनसीसी कैडेट्स द्वारा सुभाष चौक पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति कर कटनी जिले और इसके आसपास के पर्यटन स्थलों के संबंध में जानकारी एवं पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु जनसाधारण को पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए प्रोत्साहित किया और पर्यटन एवं शांति को अपनाने का संदेश दिया। इसके साथ ही कैडेट्स द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने की जागरूकता का प्रसार किया। कैडेट्स द्वारा व्यक्तिगत रूप से नजदीकी दुकानों में जाकर पर्यटन एवं स्वच्छता के संदेश आमजन को प्रसारित कर स्वच्छता अपनाने और पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित किया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की एनसीसी केयरटेकर श्रीमती नेहा चौधरी के देख रेख मे आयोजित किया गया।