वर्ल्ड मैरिटाइम डे पर एनसीसी छात्रों ने चलाया स्वक्षता अभियान
कटनी -कन्या महाविद्यालय क़े कमान अधिकारी चतुर्थ मध्य प्रदेश स्वतंत्र कंपनी एन. सी. सी. कटनी से प्राप्त निर्देशानुसार, एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात के मार्गदर्शन मे, वर्ल्ड मैरिटाइम डे एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024, स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत आज दिनांक 28 सितंबर 2024 को एनसीसी कैडेट्स द्वारा मिशन चौक से मुरवारा रेलवे स्टेशन तक स्वच्छता रैली निकाली गई। साथी मुड़वारा स्टेशन पर स्वयं सफाई कर वह आम नागरिकों से संपर्क कर अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया कार्यक्रम में 62 कैडेट्स उपस्थित रहे। इस मौके पर मुड़वारा स्टेशन प्रभारी श्री दुबे द्वारा कैडेट्स द्वारा किए जा रहे इस सराहनीय कार्य हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इसके साथ ही कैडेट्स द्वारा जनसाधारण को वर्ल्ड मैरिटाइम डे से अवगत कराकर समुद्री रास्ते से प्राप्त हो रही सुविधाएं एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक किया वह लोग जो समुद्री क्षेत्र में कार्यरत है को इसे तू धन्यवाद ज्ञापित किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की एनसीसी केयरटेकर श्रीमती नेहा चौधरी के देख रेख मे आयोजित किया गया।