NCB इंदौर की टीम ने कटनी में पकड़ा भारी मात्रा में गांजा, प्याज की बोरियों में छिपा कर लाया जा रहा था
NCB इंदौर की टीम कटनी में पकड़ा भारी मात्रा में गांजा
कटनी। NCB ने कटनी में बड़ी कार्रवाई की है। जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के पठरा में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB इंदौर की पांच सदस्यीय टीम ने एक ट्रक को पकड़ा है। जिसमें प्याज के साथ बोरियों में छत्तीसगढ़ से गांजा कटनी की तरफ आ रहा था।
इसमें बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। टीम ने ट्रक को बड़वारा थाना में खड़ा कराया है और कार्रवाई की जा रही है। वाहन में कितना मादक पदार्थ था, इसकी नाप तोल टीम कर रही है।
जानकारी के अनुसार बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पठरा के पास शुक्रवार की देर शाम नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की पांच सदस्यों की टीम ने दबिश देकर एक ट्रक को पकड़ा।
जिसकी जांच की तो प्याज के साथ ट्रक में बोरियों में गांजा रखा हुआ था। गांजा छत्तीसगढ़ से कटनी की तरफ लाया जा रहा था। ट्रक से कितनी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है। अनुमान है कि ट्रक में 9 से 10 क्विंटल गांजा लदा हुआ था।
You must be logged in to post a comment.