Latest

विकासखंड कटनी के ग्राम कन्हवारा में नवांकुर साखियों ने हरियाली यात्रा निकाल कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

विकासखंड कटनी के ग्राम कन्हवारा में नवांकुर साखियों ने हरियाली यात्रा निकाल कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदे

मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के अध्यक्ष डॉ मोहन यादव जी के आह्वान, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नगर जी के मार्गदर्शन एवं कार्यपालक निदेशक डॉ बकुल लाड के निर्देशानुसार संपूर्ण मध्यप्रदेश में जनअभियान परिषद के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा नवांकुर योजना के अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का आयोजन प्रत्येक सेक्टर में किया जा रहा है। 24 जुलाई से 28 जुलाई तक निरंतर प्रत्येक सेक्टर में आयोजित होने वाली इस यात्रा की श्रंखला में विकासखंड कटनी के सेक्टर क्रमांक 3 कन्हवारा के अंतर्गत ग्राम कन्हवारा में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का आयोजन श्री हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में किया गया। इस यात्रा का शुभारंभ ग्राम के वरिष्ठ पर्यावरण प्रेमी श्री नत्थूलाल तोमर, और ग्राम सरपंच श्री रतन आदिवासी के द्वारा श्री हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन करके किया गया। अतिथियों का स्वागत तिलक वंदन, श्रीफल और पौधा भेंट करके किया गया। तत्पश्चात विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र के द्वारा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से चलाई जा रही नवांकुर सखी हरियाली यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया की संपूर्ण प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से किये जा रहे नवाचार के अंतर्गत पौधा रोपण के माध्यम से धरती माता का हरा भरा श्रृंगार करने के लिए एवं महिलाओं की सशक्त भागीदारी तय करने की दृष्टि से नवांकुर सखी हरियाली यात्राओं का आयोजन संपूर्ण मध्य प्रदेश में किया जा रहा है, इसी श्रृंखला में आज यह आयोजन हमारे ग्राम कन्हवारा में किया गया है इस आयोजन में सभी नवांकुर सखियों को नवांकुर संस्था के द्वारा स्वयं तैयार की गई नर्सरी से एक-एक पौधा भेंट कर उसे संरक्षित करने का संकल्प दिलाया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ग्राम सरपंच रतन आदिवासी ने पौधारोपण को मानव जीवन का अनिवार्य हिस्सा बताते हुए कहा कि सभी को अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनका संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने जन अभियान परिषद की पहल की सराहना करते हुए पर्यावरण संरक्षण में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने को एक महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम के अगले चरण में सभी उपस्थित नवांकुर सखियों को अतिथियों के द्वारा विभिन्न प्रजातियों के एक-एक पौधा वितरित करते हुए उसे सुरक्षित स्थान में रोपित करने और संरक्षित करने का आह्वान किया गया। साथ ही पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। सभी नवांकुर सखियों की अगुवाई में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा श्री हनुमान गढ़ी मंदिर से प्रारंभ करके ग्राम भ्रमण करते हुए पुनः श्री हनुमानगढ़ी मंदिर में समाप्त हुई, जिसमें पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिकतम पौधा रोपण करने संबंधी नारों का उद्घोष करते हुए पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाई। उपस्थित नवांकुर सखियों एवं ग्राम वासियों को अतिथियों के माध्यम के द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिकतम पौधारोपण करने और उन्हें संरक्षित करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंतिम चरण मैं कार्यक्रम के आयोजक नवांकुर संस्था अनुभूति जन जागरण संस्थान के अध्यक्ष स्वाधीन शुक्ला के द्वारा उपस्थित अतिथियों, ग्राम वासियों, नवांकुर सखियों और सहयोगी जनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में नवांकुर संस्था के सचिव अवधेश तोमर सदस्य गण अतुल पांडे, जितेंद्र नामदेव, बृजेश नामदेव, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता श्रीमती संयोगिता मिश्रा रामानुज पांडेय अमित तिवारी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वाती सोनी , शिवांश मिश्रा,सहित बड़ी संख्या में नवांकुर सखियों और ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।

Back to top button