जन अभियान परिषद के द्वारा जिले के 30 सेक्टर में आयोजित की जाएगी नवांकुर सखी हरियाली यात्राएं

जन अभियान परिषद के द्वारा जिले के 30 सेक्टर में आयोजित की जाएगी नवांकुर सखी हरियाली यात्राए
कटनी- मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित नवांकुर योजना अंतर्गत हरियाली को बढ़ाने एवं पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से परिषद से संबद्ध पूर्व नवांकुर संस्थाओं के सहयोग से समस्त विकासखंडों के पांचों अलग-अलग सेक्टर में दो- दो हजार पौधों की रोपणी तैयार की गई है।
पर्यावरण संरक्षण में स्थानीय महिलाओं की भूमिका को बढ़ाने के उद्देश्य से परिषद द्वारा नवांकुर सखी कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, इसके अंतर्गत परिषद द्वारा प्रति विकासखंड 500 महिलाओं का चयन नवांकुर सखी के रूप में किया गया है जिसमें पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण एवं उनके संरक्षण के माध्यम से हरियाली को बढ़ाने एवं पौधों को सुरक्षित रखने के लिए महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से हरियाली अमावस्या 24 जुलाई से नवांकुर सखी हरियाली यात्राओं का आयोजन समस्त विकासखंडों के पांचो सेक्टर में अलग-अलग दिवस में किया जाएगा ।इन यात्राओं का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण में महिलाओं की भूमिका को बढ़ाते हुए उनके द्वारा पौधा रोपण व उसका संरक्षण किया जाना है। यात्रा के माध्यम से समस्त नवांकुर सखियों को संस्था द्वारा 11 पौधे देकर उसे सुरक्षित कर बड़ा करने के उद्देश्य से प्रदान किया जाएगा कलश यात्राओं का समापन 28 जुलाई को किया जाएगा । इस प्रकार प्रति विकासखंड में 5000 पौधों का वितरण कर इसे आरोपित करने का लक्ष्य है।