FEATUREDkatni

National Unity Camp: राष्ट्रीय एकता शिविर छत्तीसगढ़ में चयनित रा.से.यो स्वयंसेविका कुमारी अंजलि बर्मन ने किया प्रतिनिधित्व

National Unity Camp: राष्ट्रीय एकता शिविर छत्तीसगढ़ में चयनित रा.से.यो स्वयंसेविका कुमारी अंजलि बर्मन ने प्रतिनिधित्व किया । कटनी स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय सोमानी जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संपोषित एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन 02 जनवरी 2024 से लेकर 8 जनवरी 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया गया।

शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी जिला कटनी से कुमारी अंजलि बर्मन का नाम भी शामिल

शिविर में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से 5 स्वयंसेवकों का चयन हुआ है जिनमें से शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी जिला कटनी से कुमारी अंजलि बर्मन का नाम भी शामिल है। अंजली द्वारा इस शिविर में पूरे मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि श्री विजय बघेल सांसद दुर्ग, अध्यक्षता डॉक्टर अरुणा पल्टा कुलपति, विशिष्ट अतिथि डॉ अशोक कुमार श्रोती क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निर्देशालय भोपाल की उपस्थिति में युवा भारत, सशक्त भारत, विकसित भारत सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का शुभारंभ किया गया।

राज्यों के विद्यार्थियों को एक प्लेटफार्म पर भारतीय संस्कृति को समझने का पूरा मौका मिला

विशिष्ट अतिथि डॉ अशोक कुमार श्रोती क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि इस राष्ट्रीय एकता शिविर के अंतर्गत विभिन्न राज्यों के विद्यार्थियों को एक प्लेटफार्म पर भारतीय संस्कृति को समझने का पूरा मौका मिला। इस शिविर में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों जैसे की शैक्षणिक कार्यक्रम, योगा सत्र और बौद्धिक सत्र,एक भारत श्रेष्ठ भारत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, युवा भारत, सशक्त भारत, विकसित भारत आदि का आयोजन किया जाएगा। इस राष्ट्रीय एकता शिविर में चयनित होने पर कुमारी अंजलि बर्मन ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर डॉ आर गुप्ता, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर अशोक कुमार मराठे एवं रा.से.यो. जिला संगठक डॉ. रुक्मणी प्रताप सिंह एवं अपने महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रीना मिश्रा, डॉक्टर प्रतिमा सिंह, रिचा दुबे, का आभार व्यक्त किया।

Back to top button