
कटनी। आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वेंकट वार्ड में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया जिसमें डाक्टर सी वी रमन की उपलब्धियों पर विज्ञान शिक्षकों द्वारा प्रकाश डाला गया जिनमें श्रीमती रजनी लकडा, गरिमा सुहाने, अपर्णा पाठक, सुरभि शर्मा के उदबोधन शामिल थे। कार्यक्रम के अवसर पर प्रकाश द्विवेदी, श्रीमती राव माला उपाध्याय, लक्ष्मी पटेल, आदित्य जयसवाल, विनीत दुबे कृति, प्रतिभा, अनिता एवं कुमारी सरस्वती चकृवर्ती भी उपस्थित रहे ।