कटनी। नगर निगम द्वारा 14 सितंबर 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बकाया संपत्ति कर और जलकर में 100% तक की छूट दी जाएगी। यह आयोजन नगर निगम कार्यालय, बस स्टैंड पुलिस चौकी, दुर्गा चौक, सुभाष चौक और माधव नगर उप कार्यालय में किया जाएगा।
इस आयोजन में विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 तक की बकाया राशि पर नियमानुसार संपत्ति कर और जलकर की बकाया राशि में अधिरोपित अधिभार/सरचार्ज में 100 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जाएगी।
महापौर प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक और निगमायुक्त शिशिर गेमावत ने समस्त करदाताओं से इस अवसर का लाभ उठाते हुए बकाया संपत्ति कर और जलकर जमा करने की अपील की है।