Latest

National Education Policy: राष्ट्रीय शिक्षा नीति कार्यशाला में बोले सीएम मोहन यादव, दुनियाभर को शिक्षा और संस्कार से समृद्ध करते रहे तक्षशिला विश्वविद्यालय

National Education Policy: राष्ट्रीय शिक्षा नीति कार्यशाला में बोले सीएम मोहन यादव, दुनियाभर को शिक्षा और संस्कार से समृद्ध करते रहे तक्षशिला विश्वविद्यालय

National Education Policy: राष्ट्रीय शिक्षा नीति कार्यशाला में बोले सीएम मोहन यादव, दुनियाभर को शिक्षा और संस्कार से समृद्ध करते रहे तक्षशिला विश्वविद्यालय। आगे कहा कि‍ मुझे इस बात का संतोष है कि भारतीय ज्ञान परम्परा और नई शिक्षा नीति को लागू करने में उच्च शिक्षा विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

शासकीय सरोजनी नायडू कन्या (स्वशासी) स्नातकोत्तर महाविद्यालय (नूतन कालेज) के स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मंच पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

ज्ञान को सीमा में नहीं बांध सकते

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हमार ज्ञान परंपरा गंगोत्री की तरह पवित्र और उज्ज्वल है। ज्ञान को किसी सीमा में बांधा नहीं जा सकता है। ऋग्वेद में कहा गया है कि जहां से भी ज्ञान मिले उसे ग्रहण कर लेना जाना चाहिए। यह हमारा सौभाग्य है कि हमने अपनी संस्कृति और ज्ञान परम्परा को अक्षुण्ण रखा है क्रांतिसूर्य टंट्या मामा, तात्या टोपे, रानी अवन्तीबाई, रानी दुर्गावती ही तो हमारी गौरवशाली ध्वजा को लेकर चलने वाले रहे हैं, ये आजीवन हमारे लिए पाथेय रहेंगे।

हम ऐसे संस्थान तैयार करें, जहां दुनियाभर के बच्चे पढ़ने आएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को आगे ले जाने की बड़ी चुनौती को अपने हाथ में लिया है। मैं आश्वस्त करता हूं कि आज के इस दौर में विभाग को जिन संसाधनों की आवश्यकता होगी, मैं पूर्ण रूप से उसमें मदद करने के लिए तैयार रहूंगा। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षाविदों से आह्वान किया कि हम सब मिलकर ऐसे विश्वविद्यालय तैयार करें, जहां दुनियाभर के बच्चे पढ़ने के लिए आएं। इसमें सरकार आपके साथ है। हरसंभव सहयोग करेगी। नालंदा और तक्षशिला जैसे तमाम भारतीय विश्वविद्यालय रहे हैं, जो दुनियाभर को शिक्षा और संस्कार से समृद्ध करते रहे।

 

महाविद्यालय  को  विस्तारीकरण एवं नवीनीकरण का लोकार्पण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने शासकीय सरोजिनी नायडू कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय का 860.82 लाख रुपये की लागत से विस्तारीकरण एवं नवीनीकरण और ₹617.82 लाख की लागत से शासकीय महाविद्यालय, सिराली हरदा के नवीन भवन का लोकार्पण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया।

इस कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के परिपालन में नवीन पाठयक्रम निर्माण के लिए गठित केन्द्रीय अध्ययन मण्डल के अध्यक्ष तथा चयनित सदस्य, विभिन्न विषयों के लिए मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रन्थ अकादमी के माध्यम से पाठ्यक्रमों के लेखक प्राध्यापक, ई-कन्टेंट (ई-लर्निंग मटेरियल) तैयार कर रहे प्राध्यापक सहित 500 से अधिक शिक्षाविद एवं प्रसिद्ध विचारक भी सम्मिलित हैं।

Back to top button