katniमध्यप्रदेश

नरवाई की आग खेत मे फैली, दो दमकल वाहनों ने पाया आग पर काबू

नरवाई की आग खेत मे फैली, दो दमकल वाहनों ने पाया आग पर काब
कटनी: कुठला थाना अंतर्गत गल्ला मंडी रोड साईं मंदिर के पीछे एक किसान द्वारा खेत मे गेंहू कटाई के बाद नरवाई जलाई गई जिसकी आग खेत मे चारो तरफ फैल गई। नगर निगम दमकल दल को सूचना मिलने के बाद दो दमकल वाहनों ने आग पर काबू पाया। जिले में प्रतिबंध के बाद भी नरवाई किसानों द्वारा चलाई जा रही है।

Back to top button