katniमध्यप्रदेश
चलती ट्रेन से रहस्यमय ढंग से मंगल नगर की युवती लापता उमरिया स्टेशन मे मिला बेग

चलती ट्रेन से रहस्यमय ढंग से मंगल नगर की युवती lapt
कटनी-इंदौर में सिविल जज की तैयारी कर रही 29 वर्षीय अर्चना तिवारी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गईं। 7 अगस्त की सुबह वह इंदौर से कटनी जाने के लिए नर्मदा एक्सप्रेस (बी-3 कोच, सीट-3) से निकलीं। भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन तक देखी गईं, लेकिन इसके बाद ट्रेन में नहीं मिलीं। उमरिया स्टेशन पर उनका बैग मिला, पर वह खुद गायब थीं। आखिरी बार सुबह 10:15 बजे परिवार से बात हुई थी, तब ट्रेन भोपाल के पास थी। मोबाइल बंद है, सीसीटीवी फुटेज भी नहीं मिला। जीआरपी ने लापता रिपोर्ट दर्ज कर पूरे रूट पर तलाश शुरू कर दी है।