Latest

Murder Mystery प्रेमिका से पीछा छुड़ाने शादीशुदा प्रेमी ने उठाया खूनी कदम, Mobile से यूं खुला राज

प्रेमिका से पीछा छुड़ाने शादीशुदा प्रेमी ने उठाया खूनी कदम

कैमोर Murder Mystery 27 वर्षीय एक अविवाहित युवक गांव में ही रहने वाली एक शादीशुदा महिला से प्रेम कर बैठा जो उम्र में उससे लगभग 10 साल बड़ी थी। प्रेम जब परवान चढ़ा तो दोनों चोरी – छुपे मिलने भी लगे। इस बीच दोनों एक दूसरे के काफी नजदीक आ गये। महिला शादीशुदा तो थी पर पति के बाहर रहने के कारण गांव में अकेली ही रहती थी इसलिए प्रेमी से मिलने में उसे कोई रोक टोक नहीं थी।

दोनों के बीच दो – तीन साल तक प्रेम सम्बन्ध बने रहे। पिछले साल इन प्रेम सम्बन्धों में गतिरोध तब आया जब युवक की शादी हो गई। शादी के बाद भी युवक का अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलना जारी रहा। अंततः यह बात युवक की नव विवाहिता पत्नी को भी लग गई। पत्नी ने इसका विरोध शुरू कर दिया। दोनों के बीच कलह होने लगी। यहां तक कि नव विवाहिता पत्नी ने पति को छोड़कर चले जाने की चेतावनी भी दे डाली। पत्नी और प्रेमिका के बीच फंसे युवक ने प्रेमिका को समझाने का प्रयास भी किया पर युवक के प्रेम में डूबी प्रेमिका कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुई। अंततः युवक ने प्रेमिका से पीछा छुड़ाने उसकी हत्या का फैसला कर लिया। खूनी साजिश रच कर प्रेमिका को मिलने सुनसान जगह पर बुलाया और गला घोंट कर प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। हत्या की यह वारदात लगभग दो महीने पहले 19 फरवरी को हुई थी जिसका खुलासा अब जाकर हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कैमोर थाना क्षेत्र के ग्राम जमुआनी में बीते 12 अप्रैल को ग्राम के किसान अभय पटेल के खेत में गेहूं की कटाई चल रही थी। गेंहू कटाई के दौरान खेत के बीचों बीच एक कंकाल बरामद हुआ। कंकाल के समीप ही किसी महिला के गर्म कपड़े पड़े थे। कपड़ों और कंकाल के हाथ में कड़े, चूड़ी आदि से यह अनुमान लगाया गया कि कंकाल किसी महिला का हो सकता है। कंकाल के समीप पड़े गर्म कपड़ों में एक स्वेटर भी था जिसकी जेब में एक मोबाईल फोन पड़ा था। फोन स्विच ऑफ था जिसे चालू करते ही पता चल गया कि वह संगीता कोल नामक महिला का है। ग्राम जमुआनी में ही रहने वाली 38 वर्षीय संगीता कोल फरवरी महीने से लापता थी। 20 फरवरी को उसके पति द्वारा कैमोर थाने में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई गई थी। खेत से बरामद कंकाल की शिनाख्त होते ही पुलिस गंभीरता से जांच में जुट गई।

कैमोर थाना प्रभारी अरविंद चौबे द्वारा कंकाल बरामदगी सहित मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा एड़ी एस पी और एस डी ओ पी को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गए। थाना प्रभारी अरविंद चौबे सहित प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पटेल,आरक्षक सुशील पटेल ,विक्रम सिंह,विनोद,अंकुश बागरी प्रिया सिंह की टीम मामले की तहकीकात में जुट गई।

मोबाईल की कॉल डिटेल में सामने आया प्रेमी का नाम

पुलिस ने मृतिका संगीता कोल के स्वेटर की जेब से मिले मोबाइल की जब कॉल डिटेल निकलवाई तो ग्राम में ही रहने वाले 28 वर्षीय गणेश गुप्ता का नाम सामने आया जिससे संगीता की काफी देर तक बात होती थी। गांव के लोगों से पूछताछ में भी इस बात की पुष्टि हुई कि गणेश गुप्ता और संगीता कोल के बीच अवैध संबंध थे जो उसके शादी के पहले से थे। शादी के बाद गणेश गुप्ता का अपनी पत्नी से विवाद होने की जानकारी भी पुलिस को हुई। सभी तथ्यों पर विचार के बाद पुलिस ने गणेश गुप्ता को हिरासत में लेकर जब कड़ी पूछताछ की तो वह टूट गया और प्रेमिका की हत्या किया जाना स्वीकार कर लिया।

आरोपी ने ही मोबाइल बंद कर डाल दिया था स्वेटर में

आरोपी गणेश ने बताया कि उसकी शादी हो जाने के बाद वह संगीता से कोई सम्बन्ध नहीं रखना चाहता था पर संगीता इसके लिए तैयार नहीं थी। वह पहले की ही तरह सम्बन्ध जारी रखना चाहती थी। सम्बन्ध खत्म करने पर सीधे घर आकर रहने की धमकी देती थी। इधर पति के अवैध सम्बन्धों की जानकारी लग जाने के बाद पत्नी भी दूसरी महिला से सम्बन्ध खत्म करने दबाव बनाती थी। घर में रोज कलह होने लगी थी। इन्ही सब से पीछा छुड़ाने के लिए उसने घर के पास वाले खेत में संगीता को बुलाया और मौका मिलते ही गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। संगीता का शव उसने खेत के बीच में ही फेंक दिया था साथ ही मोबाईल फोन का स्विच बंद कर संगीता की स्वेटर की जेब में डाल दिया था। अंधी हत्या के इस मामले का खुलासा कल एसडीओपी के पी सिंह की मौजूदगी में कैमोर थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने किया। आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। एस पी अभिजीत रंजन ने हत्याकांड के खुलासे पर कैमोर पुलिस की सराहना की है।

Back to top button