Latest

मुरलीधर कन्हैयालाल जैन ट्रस्ट ने छात्र-छात्राओं को वितरित की पुस्तक, कापी, किताब एवं गणवेश

कटनी(यशभारत.काम)। दिगम्बर जैन उच्चतर माध्यमिक शाला, सन्मति सागर जैन कन्या शाला तथा सेठ धनराज जैन पूर्व माध्यमिक शाला की छात्र-छात्राओं को मुरलीधर कन्हैयालाल जैन ट्रस्ट द्वारा पुस्तक, कापी, किताब एवं गणवेश का वितरण किया गया। ट्रस्ट कमेटी के वरिष्ठ सदस्य प्रसन्न कुमार जैन, सुधीर कुमार जैन, प्रमोद जैन कक्का, शांति कुमार जैन, सनत सिंघई, अनिल कुमार जैन, संदीप जैन, साकेत अक्षय कुमारए जैन, शरद सरावगी, रानू जैन, कमल जैन के द्धारा वितरण किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के तैलचित्र के सामने दीप प्रज्जवलन ट्रस्ट कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी विद्यालय, प्रधानाध्यपक एवं शिक्षिकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति सीमा जैन एवं चन्द्रकांत गुप्ता द्वारा किया गया।

 

Back to top button