katniLatestमध्यप्रदेश

नगर निगम की बेपरवाही, रक्षाबंधन पर लक्ष्मीबाई चौक में बिजली की छुट्टी, चौराहे में घुप्प अंधेरा

कटनी। नगर निगम कटनी की बेपरवाही का नतीजा है आज रक्षाबंधन जैसे पर्व पर यहां स्ट्रीट लाइट अवकाश पर है। कचहरी चौक में बिजली की इस छुट्टी से लक्ष्मीबाई चौराहे में घुप्प अंधेरा है। वैसे यह कोई नया नहीं यहां नगर निगम की बेपरवाही से रोज ही 8 बजे के बाद लक्ष्मीबाई चौराहे की लाइट चालू हो पाती है।

इस बारे में क्षेत्रीय पार्षद अवकाश जायसवाल से बात भी की गई तो उन्होंने तुरंत स्ट्रीट लाइट चालू करने की बात कही मगर रात के 8 बजे तक त्यौहार के बीच अंधेरा छाया हुआ था।

खास बात यह है कि चौराहे से होकर ही निगमायुक्त तथा महापौर का वाहन भी निकलता है लेकिन कोई इस पर ध्यान नहीं देता। स्थानीय लोगों के मुताबिक जब से चौराहे में हाई मास लगा है तबसे यहां घुप अंधेरा अक्सर हो जाता है। हाई मास लाइट लगने के बाद चौराहे के खम्बों से बिजली निकाल ली गई है।

अब आलम यह है कि चौराहे के किसी खम्बे पर बिजली नहीं है और हाई मास जलता नहीं कुलमिलाकर इस महत्वपूर्ण चौराहे जहां से चंद कदम की दूरी पर बैंक जैसें महत्वपूर्ण संस्थान हैं उस चौराहे के यह हाल हैं नगर निगम की लापरवाही का इससे बड़ा कोई दूसरा उदाहरण नहीं है।

Back to top button