मंगलनगर न्यु काॅलोनी दुर्गा समिति की महाआरती में शामिल हुए नगर निगम अध्यक्ष

मंगलनगर न्यु काॅलोनी दुर्गा समिति की महाआरती में शामिल हुए नगर निगम अध्यक्
कटनी- शहर मे शारदीय नवरात्र की रौनक धीरे धीरे बढ़ती जा रहीं है जगह जगह माँ जगदम्बा की आराधना में लीन नजर आ रहे भक्त कहीं गरबा कहीं महाआरती तो बच्चों के संस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर चल रहा है इस क्रम में मंगल नगर न्यु काॅलोनी गली नंबर 9 पर कॉलोनीवासियों द्वारा पहली बार ओम शिव शिवाय दुर्गा समिति द्वारा दुर्गा प्रतिमा की स्थापना का क्रम प्रारंभ किया है जहा हर रोज विविध कार्यक्रम किए जा रहे है गत दिवस नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक व ब्राह्मण समाज जिला अध्यक्ष राजू शर्मा द्वारा पहुंचकर माता रानी की महाआरती में शामिल हुए इस दौरान कॉलोनी के अधिक संख्या मे महिलाये बच्चे व समिति के सदस्य उपस्थित रहे काॅलोनी वासियों की रोड नाली निर्माण की मांग पर नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा आश्वासन देकर शीघ्र ही कार्य कराने की बात कही है