Mumbai Meera Road news today hindi: राममंदिर प्राण प्रतिष्ठान के बाद मुंबई के मीरा रोड में उपद्रवियों द्वारा किया गया तोड़फोड़ वीडियो हुआ वायरल

Mumbai Meera Road news today hindi: मुंबई से सटे मीरा रोड (Mira Road) इलाके में कुछ उपद्रवियों ने तोड़ेफोड़ और हंगामा किया है. इलाके में जिन गाड़ियों पर श्रीराम के झंडे लगे थे, उन गाड़ियों पर पथराव (Stone Pelting) किया गया और डंडे से हमला किया गया. इस दौरान महिलाओं पर भी हमला होने की खबर है. इसके कारण इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. आरोप के मुताबिक उपद्रवियों ने तोड़फोड़ करते हुए रास्ते पर लगाए अल्लाह हू अकबर और नारा ए तकबीर के नारे लगाए. पुलिस (Mumbai Police) के मुताबिक फिलहाल हालात काबू में है. पुलिस ने सबसे शांति बनाए रखने और अफवाहों पर यकीन ना करने की अपील की.
इसके बार बीजेपी के विधायक नितेश राणे ने ट्वीट करके कहा कि ‘मीरा रोड में कल रात जो हुआ, याद रखना, चुन-चुन कर मारेंगे.’ इसके बाद मीरा रोड के नया नगर इलाके में फिर से झड़प हुई. नया नगर इलाके में एक समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी की. मामले को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस बल मौके पर पहुंचे हैं. इस मामले पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि इस मामले में अब 13 लोगो को गिरफ्तार किया गया है. उन सभी पर कड़ी कार्रवाई होगी. जो लोग अवैध निर्माण और अवैध कब्जा किए हैं, उन पर भी सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी.
Mumbai Meera Road news today hindi