FEATUREDLatestराष्ट्रीय

मुंबई–अहमदाबाद बुलेट ट्रेन में नया मील का पत्थर: अंडरसी 21 किमी सुरंग का पहला भाग खुला

मुंबई–अहमदाबाद बुलेट ट्रेन में नया मील का पत्थर: अंडरसी 21 किमी सुरंग का पहला भाग खुला

मुंबई–अहमदाबाद बुलेट ट्रेन में नया मील का पत्थर: अंडरसी 21 किमी सुरंग का पहला भाग खुला, भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर काम तेजी से चल रहा है. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की पहली 21 किलोमीटर लंबी सुरंग बनकर तैयार हो गई है. रेल मंत्रालय के अनुसार, यह सुरंग बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (Bandra-Kurla Complex (BKC) को घनसोली होते हुए ठाणे के शिलफाटा से जोड़ती है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इस सुरंग की कुछ तस्वीरें साझा की हैं.

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के अंतर्गत हाल ही में 310 किलोमीटर लंबे विशेष पुल वायडक्ट यानी इलेवेटेड ब्रिज (Elevated Bridge) का निर्माण कार्य भी पूरा किया गया है. ट्रैक बिछाने, ओवरहेड बिजली के तारों, स्टेशनों और पुलों को बनाने का काम तेजी से चल रहा है. खासकर महाराष्ट्र में संबंधित निर्माण कार्य में खासी तेजी आई है. इसके अलावा ट्रेन ऑपरेशन और कंट्रोल सिस्टम की खरीद का काम भी चल रहा है.

Back to top button