Latest

Mukhtar Ansari Death LIVE : मुख्तार अंसारी के घर के बाहर जुटे समर्थक, यूपी के सभी जिलों में धारा 144

बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की देर रात बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई, उन्हें जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद यहां लाया गया था. जेल प्रशासन के मुताबिक मुख्तार को हार्टअटैक आया था. इसके बाद पहले आईसीयू में रखा गया और लगातार हालत बिगड़ने पर सीसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था. यहीं इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी ने दम तोड़ दिया. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा, मऊ और गाजीपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. डीजीपी मुख्यालय की ओर से लगातार सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. मेडिकल कॉलेज में बांदा के 17 थानों का फोर्स तैनात कर दिया गया है. यूपी के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है4।

मुख्तार अंसारी को गुरुवार देर शाम हार्ट अटैक आया था. आनन-फानन में उन्हें मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया था. यहां नौ डॉक्टरों की टीम ने मुख्तार का इलाज किया, लेकिन बचाया नहीं जा सका. मुख्तार का परिवार भी गाजीपुर से बांदा के लिए पहले ही रवाना हो चुका था. डीएम एसपी भी बांदा मेडिकल कॉलेज में मौजूद हैं. बांदा जेल की सुरक्षा बढ़ाए जाने के साथ ही बांदा जिला, मऊ और गाजीपुर में भी पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी तैनात कर दी गई है.

यहां पढ़े लाइव अपडेट्स

  • सीएम योगी ने सभी जिलों को अलर्ट पर रखा है, सीएम आवास पर चल रही बैठक में सीएम ने किसी भी तरह की अप्रिय घटना न होने की बात कही है.
  • समाजवादी पार्टी ने मुख्तार अंसारी के इंतकाल पर दुख व्यक्त किया है, सोशल मीडिया पर ट्वीट में लिखा गया है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.
  • मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सीएम योगी के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है. डीजीपी और एडीपी कानून व्यवस्था इस बैठक में मौजूद हैं.
  • मुख्तार अंसारी की मौत पर बांदा मेडिकल कॉलेज की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है, इसमें बताया गया कि मुख्तार को शाम 8:25 पर भर्ती कराया गया था.

मौके पर पहुंचे DM और SP

बांदा के DM और SP मौके पर पहुंच गए हैं. जिस जगह मुख्तार का इलाज चल रहा था वहां बाकी तीमारदारों को बाहर निकाल दिया गया था. बता दें कि इसी महीने 26 तारीख की देर भी करीब 3 बजकर 55 मिनट पर मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था. सुबह होते-होते जब ये खबर आग की तरह फैली तो पता चला कि माफिया डॉन की हालत गंभीर है. उसे ICU में वेटिंलेटर पर भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. धीरे-धीरे मुख्तार के समर्थकों और परिवारीजनों को बांदा पहुंचना शुरू हो गया. मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी, बेटा उमर अंसारी बांदा पहुंचे, लेकिन किसी को भी मुख्तार से मिलने नहीं दिया गया था.

Back to top button